प्राचीन शहर रोम का इतिहास और उससे जुड़ी कहानियाँ

इटली की राजधानी रोम एक प्राचीन शहर होने के साथ साथ इतिहास के प्राचीन एतिहासिक रोमन साम्राज्य का केंद्र बिंदु भी है और लुप्त हो चुके रोमन धर्म का उत्पत्ति स्थल भी. यूरोप और पश्चिमी एशिया के इतिहास में रोम प्रमुख है. जितना पुराना रोम है उतनी ही ज्यादा उसकी कहानियां और कहानियों से ही भारत के लिए रोम रुचिपूर्ण शहर बन जाता है