Posts

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ षड्यंत्र

Image
  भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सभी को अपने विचार रखने की आजादी है हालाँकि संविधान में दी गयी इस आजादी की परिभाषा सभी अपने अपने हित को देखकर करते हैं। आजादी के बाद धर्म के आधार पर भारत का विभाजन हुआ और एक नया देश पाकिस्तान ने जन्म लिया हालाँकि जिस टकराव को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए पाकिस्तान बनाया गया, वो समाप्त नही हुआ। भारत हिन्दू बहुल होने के बाबजूद मुस्लिम परस्त सत्ताधारियों को सहता रहा। देश के पहले शिक्षामंत्री एक मुस्लिम को बनाकर उस एजेंडे की पटकथा लिखना शुरू हुआ जिसमें अगर किसी को झुकना था तो वो सिर्फ हिन्दुओं को। तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरु द्वारा तमाम ऐसे फैसले लिए गये जोकि मुस्लिम वर्ग को ध्यान में रखकर लिए गये चाहे उसमें सोमनाथ मन्दिर पुनर्निर्माण का विरोध हो, कश्मीर मामला हो, हैदराबाद और जूनागढ़ रियासतों का विलय हो। नेहरु के प्रधानमंत्री रहते देश में वामपंथी षड्यंत्रों की शुरुआत हुई जिसमें देश की शिक्षा व्यवस्था से वो सब बातें निकाल कर फ़ेंक दी गयी जो भारत की वैभवता और श्रेष्ठता को सिद्ध करती हों। इसके साथ ही पुस्तकों में भर दिया गया वो जहर जो धीरे धीरे भारत...