Posts

ईसाई नववर्ष - इतिहास और विस्तृत जानकारी

Image
ईसाई नववर्ष न तो वैज्ञानिक गणनाओं में लाभदायक है और न ही इतिहास की दृष्टि में। अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो ईसाई नववर्ष एक कल्पना है जोकि धार्मिक त्यौहार तो हो सकता है लेकिन खगोलीय घटना से कोई जुड़ाव नहीं है। एक जनवरी को भारत में धूमधाम से मनाती नई पीढ़ी को यह पता होना आवश्यक है कि ईसाई नववर्ष कोई एकमात्र नववर्ष नहीं है जो विश्व में मनाया जाता है बल्कि वैचारिक गुलाम बनाने का एक जरिया मात्र है