Posts

वीर सावरकर - भारत के महानायक

Image
महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में वीर सावरकर जी को भारत रत्न मिलने की सिफारिश करने का वायदा किया और इसी के साथ देश की राजनीति में वीर सावरकर फिर से चर्चा का विषय बन गये।   वीर सावरकर के बारे में आज भी देश की राजनीति में टकराव की स्थिति है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी व् अन्य राष्ट्रवादी दल जो वीर सावरकर को महान क्रन्तिकारी मानते हैं वहीं कांग्रेस , मुस्लिम व वामपंथी पार्टियाँ सावरकर को कोसती हैं। इस देश की जनता तक कभी भी सावरकर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं पहुँचने दी गयी जिससे समाज को यह ही नहीं पता कि आखिर सावरकर ने क्या किया था जिस कारण उन्हें भारत रत्न देने की मांग भाजपा ने की। सन 1999 में जब अटल विहारी बाजपेयी पुरे पांच साल के लिए प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने भी सावरकर को भारत रत्न देने की सिफारिश राष्ट्रपति को की थी लेकिन तब राष्ट्रपति ने इस सिफारिश को स्वीकार नहीं किया था। वीर सावरकर के विषय में विवाद खड़ा करके समाज में उनके खिलाफ दुष्प्रचार भी बहुत हुआ और सच्चाई नीचे दब गयी। वीर सावरकर को कांग्रेस ने अपने दुश्मन के रूप में लिया इसी कारण कई दश...